ऑनलाइन शॉपिंग की टिप्स


ऑनलाइन शॉपिंग की टिप्स


फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने कस्टमर्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स की बरसात कर दी है।

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीन हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए।

आइए हम आपको बताते है, कुछ खास ऑनलाइन शॉपिंग की टिप्स

सिक्योरिटी का रखे ध्‍यान


ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे पहले तो ये ध्यान रखें कि जिस भी वेबसाइट से आप खरीदारी करें उसके एड्रेस में http नहीं, बल्कि https हो।
'S' जुड़ जाने के बाद सिक्योरिटी की गारंटी हो जाती है, और कभी-कभी 'S' वेबसाइट में तब जुड़ता है जब ऑनलाइन पेमेंट का समय आता है।
फिर ये चेक करें कि जहां से आप सामान ख़रीद रहे हैं क्या उसका पता, फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस वेबसाइट पर लिखा है? धोखाधड़ी करने वाले ये जानकारी अपनी वेबसाइट पर नहीं देते हैं।

कहीं भी जानकारी स्टोर न करें


कई शॉपिंग साइटें, आपको OneClick खरीदारी, आपके शॉपिंग प्रक्रिया को गति देने के लिए अपने सर्वर पर अपके व्‍यकिगत जानकारी की जानकारी को सेव करने का ओप्शन प्रदान करती है। पर अच्‍छा होगा कि आप इन साइटो पर अपनी व्‍यकिगत जानकारी को सेव न करे ।

कोर्इ भी प्रोडक्ट क्यों खरीदना है ?


किसी भी प्रॉडक्ट पर भारी डिस्काउंट या ऑफर देखने के बाद सबसे पहले खुद से सवाल करें कि क्यों खऱीदना है ? क्या वाकई उसकी जरूरत है ? इस सवाल के जरिए आप अनप्रेक्टिकल शॉपिंग यानी ऐसी चीजें खरीदने से बच सकेंगे, जिनकी जरूरत आपको बिल्कुल नहीं है, लेकिन उन्हें आप सिर्फ डिस्काउंट की लालच में खरीद रहे थे।

भारी डिस्काउंट या ऑफर की अच्‍छी तरह जॉच कर ले


किसी भी प्रॉडक्ट पर भारी डिस्काउंट या ऑफर देखने के बाद दूसरी वेबसाइट को भी चेक करे और हो सके तो अपने आस-पास की थोक और रिटेलर शॉपस पर भी प्रॉडक्‍ट की पूरी जानकारी ले । इससे आपको बहुत फायदा होगा और उस पोडक्‍ट की भी अच्‍छी जानकारी हो जाएगी । बिना रिसर्च किए शॉपिंग करना आपको परेशान कर सकता है।

 एक्सचेंज ऑफर में न हो जाए कोर्इ ठगी ?


कई बार सेल में एक्सचेंज ऑफर दिया जाता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि एक्सचेंज में उनकी चांदी हो जाएगी, लेकिन अक्सर ये ठगी का ऑफर होता है। एक्सचेंज में कुछ भी खरीदने से पहले दूसरे सोर्स से उस प्रोडक्ट की असली कीमत पता करें।


डेबिट की जगह क्रेडिट चुनें या कैश ऑन डिलेवरी चुनें



डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के बदले आप शायद क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए अक्सर सलाह नहीं मानते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड पहचान की चोरी से सुरक्षा प्रदान करते हैं । इससे भी अच्‍छा होगा कि आप कैश ऑन डिलेवरी चुनें । 

इन्‍हे भी पढ़े - 

Comments